छत्तीसगढ़ व्यापाम की ओर से छत्तीसगढ़ सेट 2024 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में दो प्रश्न पत्र दिए जाएंगे इस परीक्षा के लिए दोनों ही प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के रहेंगे प्रश्न पत्र पहले 50 प्रश्नों का और दूसरा 100 प्रश्नों का होगा दोनों ही प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं सेट परीक्षा प्रश्न पत्र–I के लिए 1 घंटे का तथा प्रश्न पत्र–II के लिए दो घंटा निर्धारित किया गया है। प्रश्न पत्र–I के लिए परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित होगा। वहीं प्रश्न पत्र–II के लिए अभ्यर्थियों को 2:00 बजे से 4:15 बजे तक का समय दिया जाएगा, विशेष आवश्यकता वाले अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी से थोड़ी ज्यादा समय दी जाएगी |
छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा (SET) के लिए ऋण आत्मक अंक नहीं दिए जाएंगे ।